this poem is dedicated to my mother.........
गर्मी की रात में तू पंखा लिए जगी थी,
जब मुझे बुखार की झप्पी लगी थी।
मम्मा, तू तो बस मेरी हैं।
मैंने मारा था बंटी को, गलती मेरी थी।
पर तुझे कौन बताये, तू कितना लड़ी थी।
मम्मा, तू तो बस मेरी हैं।
तू मेरे लिए क्या क्या नही करी थी ,
लंच-बॉक्स में खीर, कभी चीनी की रोटी पड़ी थी।
मम्मा, तू तो बस मेरी हैं।
बड़े भैया के लिए फटाखे, मेरे लिए फूलझरी थी,
एस लिखा था उसपे, जब पहली स्वेटर बनी थी।
मम्मा, तू तो बस मेरी हैं।
अनजाने में ही मैंने प्रसाद थोड़ी सी चखी थी ,
तब क्या पता था, तू मेरे ही लिए सही थी।
मम्मा, तू तो बस मेरी हैं।
hey ........ again a great one ...... best way to show that we love our mums so much ......
ReplyDeletekeep writing
kya kahu ,kehne ke liye shabd nahi mil rahe.its really a true dedication to mother.
ReplyDeleteapna "chintu" bada ho gaya!! You have great imagination and fantastic expression, yet you can't imagine how proud I am today!! Love you.
ReplyDelete